पिता-पुत्र को पड़ोसियों ने चाकुओं से गोदा, सिर पर मारी बोतल, हत्या के प्रयास का केस दर्ज

इंदौर. नंदबाग कॉलोनी में बीच-बचाव करने आए युवक और उसके पिता को पड़ोसियों ने कांच और चाकू से गोद दिया। पिता के सिर पर बोतल मारने से हालत गंभीर है। हमले के बाद आरोपी फरार हैं। 



बाणगंगा पुलिस ने नंदबाग कॉलोनी में रहने वाले 18 वर्षीय अतुल पिता अशोक मौर्य की रिपोर्ट पर 
घर के सामने रहने वाले मनोज पिता दयाराम मालवीय, उसके महेश और दिनेश मालवीय व अरविंद यादव व मुकेश यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। अतुल ने पुलिस को बताया कि उसका परिवार पास के एक कार्यक्रम में भोजन करने के लिए घर से बाहर निकला था। तभी पास मे रहने वाली एक महिला ने आकर पिता अशोक से बोला कि महेश, दिनेश और मनोज तीनों भाई उसके किरायेदार से झगडा कर रहे है। इस पर अशोक उनको समझाने के लिए गया तो मनोज, महेश व गणेश ने उसे गालियां देकर कहा तू हमेशा हमारे बीच मे आता है।


अशोक ने इनको गाली देने से मना किया तो तीनों उसे पीटने लगे। पिता की चीख सुनकर बेटा अतुल भी वहां आ गया। इस पर तीनों भाई उसे भी लात ठूंसों मारने लगे। फिर दिनेश ने पास से कांच की बाेतल उठाई और अशोक के सिर मे मार दी। फिर पास खड़े अरविन्द यादव व मुकेश यादव दोनों भी दौड़कर आए व लात घूसों से पीटने लगे। फिर अरविन्द ने जेब से चाकू निकाला और अतुल के पेट में व जांघ में चाकू घोंप दिया। फिर मनोज और गणेश ने चाकू निकाल कर अशोक के पेट मे करीबन पांच वार चाकू घोंपे। इस पर अशोक बेसुध होकर गिर पड़ा। तब तक सड़क भी खून से सट गई थी। उसके बाद लोगों ने बीच बचाव कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अतुल घर में साड़ी की दुकान चलाता है, वहीं पिता अशोक लेथ मशीन चलाता है। फिलहाल आरोपी अभी फरार हैं।


Popular posts
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया; बोले- यह भारतीय संस्कृति के आधार पर
मेट्राे रूट का विरोध कर रहे व्यापारियों के समर्थन में उतरे भाजपा सांसद कहा-अभी और मंथन की जरूरत
रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की याचिका रद्द करने के ट्रिब्यूनल के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
बोलिए सरकार की छतरी से निगम ने हटाया अतिक्रमण, लोगों ने अस्थाई और स्थाई निर्माण कर रखे थे
प्रदेशभर में कारतूसों की खरीदी-बिक्री के मार्फत अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए आईजी ने मुख्यालय को दिया सुझाव