इंदौर. खुडै़ल थाना क्षेत्र में मंगलवार रात सड़क हादसे में एक बच्चे की माैत हाे गई, जबकि एक व्यक्ति गंभी रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब घायल अपने बेटे के साथ काम कर घर लौट रहा था। इसी दौरान तेजगति से आए अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
परिजन संदीप ने बताया कि खुड़ैल थाना क्षेत्र के बागली में रहने वाले गोविंद अपने 6 साल के बेटे के साथ ओमेक्स सिटी से काम कर घर लौट रहा था। हाईवे से वह गुजरा ही था कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसके बेटे मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सड़क किनारे उठाकर रखा और तत्काल एबुलेंस 108 को कॉल कर मौके पर बुलवाया। मौके पर पहुंची 108 ने तत्काल घायल को एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।